सियासत का बदलापुर, 10 साल ऐसे चला अमित शाह-चिदंबरम का शह-मात का खेल


जब गृहमंत्री थे चिदंबरम तब गिरफ्तार हुए थे अमित शाह, आज शाह हैं गृहमंत्री तो गिरफ्तार हुए चिदंबरम

चिदंबरम पर आईनेक्स मीडिया मामले में कुल 305 करोड़ के घोटाले और विदेशी निवेश के लिए गलत तरीके से मंजूरी दिलाने और बदले में 4 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप है. 2007 में यूपीए वन की मनमोहन सरकार में पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे और ये मामला उसी वक्त का है.

आईनेक्स मीडिया घोटाले मामले में सीबीआई ने कल मनमोहन सरकार में गृहमंत्री और वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया. ठीक 9 साल और 28 दिन पहले जब चिदंबरम गृह मंत्री थे तब गुजरात के तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन आज अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री हैं तो चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया है.


सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में हुई थी अमित शाह की गिरफ्तारी

देश के वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह को 25 जुलाई साल 2010 में सीबीआई ने सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था. और आज चिदंबरम आईनेक्स मीडिया को नियमों की अनदेखी कर 305 करोड़ के विदेशी निवेश की मंजूरी देने के आरोप में सीबीआई की गिरफ्त में हैं.


वक्त बदला, किरदार बदले, मगर तस्वीर एक जैसी

गिरफ्तारी से पहले तब अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने ऊपर लगे आरोपों को फर्जी बताया था. कल चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया. 25 जुलाई 2010 को अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और थोड़ी देर बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 21 अगस्त 2019 को चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और थोड़ी देर बाद सीबीआई ने चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई को उनके घर की दीवार फलांगनी पड़ी.


बता दें कि चिदंबरम पर आईनेक्स मीडिया मामले में कुल 305 करोड़ के घोटाले और विदेशी निवेश के लिए गलत तरीके से मंजूरी दिलाने और बदले में 4 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप है. 2007 में यूपीए-वन की मनमोहन सरकार में पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे और ये मामला उसी वक्त का है.